शपथ पत्र
मनकि ....................... पुत्र श्री .............................. निवासी .............................................................. अपने हल्फ से निम्नलिखित ब्यान करता हूं किः-
1. यह कि हमारा उपरोक्त नाम व पता, सही व दरूस्त है।
2. यह कि .................... मेरा हकीकी लडका हैै और ....................... पत्नी ............................... मेरी पुत्रवधु है। जो मेरे कहने-सुनने से बाहर है और मेरे व मेरे परिवार के अन्य सदस्यों के साथ लडाई-झगडा करते हैं। इसलिए अब मेरा उनके साथ कोई तालुक वास्ता ना है और उनको मै अपनी चल व अचल जायदाद से बेदखल करता हूं उनका भविष्य में मेरी चल व अचल सम्पत्ति में किसी प्रकार का कोई हक नहीं होगा। भविष्य में उनके किसी भी प्रकार के कार्य व लेनदेन से मेरा या मेरे परिवार के अन्य सदस्यों से कोई सम्बन्ध नहीं होगा और ना ही मै जिम्मेवार हूंगा। उनके साथ लेनेदेन करने वाले व सम्बन्ध रखने वाले स्वयं जिम्मेवार हांेगे।
3. यह कि मेरे द्वारा दी गई उपरोक्त ब्यानहल्फी में यदि कोई तथ्य गलत पाया गया, तो मेरे खिलाफ धारा 182 आई0पी0सी0 की कार्यवाही की जा सकती है।
शपथकर्ता
तसदीक किया जाता है कि उपरोक्त ब्यान मेरी जानकारी से सही है इस का कोई भाग गलत ना है। दिनांक:-
शपथकर्ता
No comments:
Post a Comment